Smart phone
आज का समय मौजूदा तकनीक से भरा हुआ है। वही दिन-प्रतिदिन दुगुनी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। हम बात कर रहे हैं। स्मार्ट फ़ोन्स के बारे में जो आज के समय में हर किसी के पास उपलब्ध है। वही स्मार्टफोन निर्माता कम्पनिया भी एक से बढ़ कर स्मार्टफोन निकाल रही है। वैसे तो स्मार्टफोन निर्माता कम्पनिया भी काफी सारी है। लेकिन इन में से कुछ ही कम्पनिया है। जो विश्वस्तर पर पहचान बना पाई है। आज हम पाँच स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियों के बारे में बताने वाले हैं। जो विश्वस्तर पर प्रशिद्ध है।
5.रेडमी (Redmi)
रेडमी चीन की एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रही है। जो बहुत कम समय में विश्वस्तर पर लोकप्रिय हुई है। इसके कम दाम और ढेरों सारा फिचर्च उपलब्ध कराती है। ये कम्पनी चीन सहित भारत के बड़े बाजार में भी अपना पहचान बना लिया है। रेडमी ने साल (2017) में 65 मिलियन यूनिट्स पूरे दुनिया भर में एक्सपोर्ट किया था।
4. लेनेबो
लेनेबो एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। जो अपने साथ-साथ दूसरी कम्पनियों के स्मार्टफोन निर्माण करने में सहायता करती है। जो कि आर्थिक स्थिति से काफी मजबूत है। तकरीबन 70,000 हजार यूनिट्स प्रति वर्ष एक्सपोर्ट करती है।
3.हुवावे
हुवावे भारत के साथ-साथ कई देशों में भी अपनी एक अलग पहचान बना पाई है। वहीं हुवावे स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने (2017) में विश्वप्रशीध् टॉप 10 में अपना जगह बना लिया है। दूसरी तरफ हुवावे की सब्ब्रांड हॉनर स्मार्टफोन को भी खूब पसंद किया जाता है।
2. एप्पल (Apple)
वैसे अगर ब्रांड स्मार्टफोन की बात की जाए। तो हम सब के मुँह से एप्पल का स्मार्टफोन का ही नाम निकलता है। एप्पल फ़ोन की निर्माता कम्पनिया दुनियाभर के 40 देशों में इस्तेमाल किया जाता है। एप्पल अपनी स्मार्ट फीचर्स और दमदार लोकप्रिय से नम्बर 1 ब्रांड कहा जाता है।
1.सैमसंग (Samsung)
सैमसंग साउथ कोरिया की एक ऐसी कम्पनी है। जो दुनिया भर के 100 देशों में इस्तेमाल किया जाता है। सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी तकरीबन 300 मिलियन यूनिट्स एक्सपोर्ट करती है। सैमसंग काफी अर्से से लोकप्रिय है। इसका फीचर्स और लुक लोगो को खरीदने पर मजबूर कर देता है।
हमारे द्वारा बताई गई। 5 ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनिया जो विश्वस्तर भर में बहुत फेमस है। ये स्मार्टफोन एक ब्रांड स्मार्ट फ़ोन के साथ-साथ कमाल की फीचर्स देता है।